Page Nav

HIDE

Followers

Breaking News:

latest

खुशी से जिये- 1

Hello Friends. मेरा नाम शिवा शर्मा हैं और मैं स्वीडन से हूँ . मेरा मक़सद यह है कि भगवान ने हमें मानुष जनम दिया है...





Hello Friends.
मेरा नाम शिवा शर्मा हैं और मैं स्वीडन से हूँ . मेरा मक़सद यह है कि भगवान ने हमें मानुष जनम दिया हैं तों क्यों ना हम इसे हँसी ख़ुशी बिताए. आज के ज़माने में लोग इतने दुःखी , विमार ,उलझे हुए हैं कि वो अपनी लाइफ़ को सही समझ ही नहीं पा रहे . भगवान ने हमें छोटी सी ज़िन्दगी दी हैं. हमें उसे ख़ुशहाली से जीना चाहिए.
हमारी क़िस्मत में जो लिखा हैं . वो तो हमें मिल ही जाएगा . हमें यह बात समझ जानी चाहिए. हमें सिर्फ़ अपना कर्म करना चाहिए . लेकिन आज की दुनिया इतनी बिजी हो गई हैं कि उनके पास अपने परिवार वालों के लिए ही वक्त नहीं . वो यह बात समझ ही नहीं पा रहे कि वक्त कितना अनमोल हैं.

 हमें इसकी कदर करनी चाहिए .भगवान ने हमें 24 घंटे दिए हैं उसमें से थोड़ा सा क़ीमती समय निकाल कर भगवान का हमें शुक्र करना चाहिए कि उसने हमें एक अच्छी फ़ैमिली दी हैं , प्यारे प्यारे बच्चे दिए हैं , और रोटी,कपड़ा ओर मकान दिया हैं . हमें भगवान का हर वक्त शुकराना करना चाहिए . और सबसे ज़रूरी बात अच्छी सेहत , सेहत हैं तों सब कुछ हैं . इसलिए हमें भगवान ने अनमोल जनम दिया है . इसमें हमारे अच्छे कर्म ,अच्छी सोच , और अच्छे विचार होने चाहिए . हमें अपने परिवार के साथ कुछ पल हँसी ख़ुशी बिताने चाहिए , अपने बजुर्गो को कुछ टाइम देना चाहिए जिन्होंने हमें इतना बड़ा किया हैं . वो भी चाहते हैं कि हमारे बच्चे हमारे पास बैठे और कुछ बातें करे, माँ -बाप का आप एक बार सच्चे मन से हाल भी पूछ लो तो वे आपको कितनी दुआ देंगे आपको पता भी नहीं . इसलिए पियारे मित्रों आप कितने भी व्यस्त क्यूँ ना हों अपने माँ - बाप और अपने परिवार के लिए ज़रूर टाइम निकाले. कृपया उनकी भावनाओं को भी समझे. अगर आप हँसी ख़ुशी अपने परिवार के साथ रहोगे तो समय का पता भी नहीं चलेगा. और ज़िन्दगी भी खुशहाल बन जाएगी. 


शेष कल......

Hello Friends.
My name is Shiva Sharma and I am from Sweden. My aim is that God has given us a human's birth, so why don't we spend it with laughter and happiness. In today's world, people are so sad, distraught, confused that they are unable to understand their life properly. God has given us a small life. We should live it happily.
Which is written in our luck. We will get that We should understand this. We should only do our work. But today's world has become so busy that they do not have time for their family members only. They are unable to understand how precious the times are. We should appreciate it. God has given us 24 hours and by taking a little time out of that, we should thank God that he has given us a good family, has given us lovely children, and has given us bread, clothes and houses. . We should pay obeisance to God at all times. And the most important thing is good health, health is everything. That is why God has given us precious birth. It should contain our good deeds, good thoughts, and good thoughts. We should spend a few moments of laughter happily with our family, give some time to our elders who have made us so big. They also want our children to sit with us and do some things, even once you ask the mother and father with a sincere heart, they do not even know how much blessings they will give you. So dear friends, no matter how busy you are, take time out for your parents and your family. Please understand their feelings also. If you will be happily staying with your family, the time will not be known. And life will also become happy.

http://www.khushikepal.com/

The rest tomorrow …… ❤️❤️❤️❤️

























3 comments

  1. बेहतरीन प्रस्तुति।
    श्री हरि शरणम्
    🌹🙏🙏🌹🚩

    ReplyDelete